Homeक्राइमऑटो, तमंचा, कैश और ढाई लाख की कॉपर केबिल बरामद

ऑटो, तमंचा, कैश और ढाई लाख की कॉपर केबिल बरामद

आगरा जनपद के शमशाबाद क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक हार्डवेयर दुकान में हुई चोरी का खुलासा शमशाबाद पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से एक ऑटो, एक तमंचा, नगद कैश और लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की कॉपर केबिल बरामद की गई है। बरामदगी के बाद पुलिस को चोरी के इस गैंग के सक्रिय होने के सबूत भी मिले हैं।

गिरफ्तार किए गए चोरों से पूछताछ जारी है, वहीं इस गैंग के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

शमशाबाद थाना पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों में राहत की भावना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे दहशत में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अब अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

👉 शमशाबाद पुलिस फिलहाल फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संवाददाता रामानंद गुप्ता गुजरात प्रवासी न्यूज़ फतेहाबाद आगरा अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular