रुड़की (हरिद्वार)।
राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी के तत्वावधान में 60 मी., 400 मी. एवं 800 मी. बालक–बालिका वर्ग की दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं फोनिक्स इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर चरब जैन ने विजेताओं को मेडल पहनाकर आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज की स्थापना में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मंच पर ओपन ब्लॉक प्रमुख नारसन विकास राठी, उत्तराखंड कुश्ती संघ के कोषाध्यक्ष राहुल शर्मा भी उपस्थित रहे।
विजेता परिणाम :
-
800 मीटर (बालक वर्ग) : प्रथम – तरुण, द्वितीय – देवांश, तृतीय – रोहित
-
60 मीटर (बालक वर्ग) : प्रथम – अनस, द्वितीय – जीशान अली, तृतीय – विराट
-
60 मीटर (बालिका वर्ग) : प्रथम – अंशिका, द्वितीय – ओजस्वी भंडारी, तृतीय – प्रीति
-
400 मीटर (बालक वर्ग) : प्रथम – रियान, द्वितीय – सिवान सैनी, तृतीय – उमर
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक हीरा सिंह पुंडीर, प्रशिक्षक रवि आर्य, अब्दुल रहमान, संदीप कुमार एवं आलोकद्विवेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी के डायरेक्टर गुलशन अली ने मुख्य अतिथि, विजेताओं एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
संवाददाता : डॉ. आलोक कुमार गुप्ता, गुजरात प्रवासी न्यूज़, रुड़की–हरिद्वार–अहमदाबाद