📍 मथुरा
अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज, मथुरा के इतिहास विभाग की लगभग 100 छात्राओं ने शैक्षिक पर्यटन के अंतर्गत जैन संग्रहालय, मथुरा का भ्रमण किया। छात्राओं ने यहां मथुरा मूर्ति निर्माण शैली में निर्मित जैन मूर्तियों की बारीकियों को समझा और प्रोजेक्ट कार्य हेतु सामग्री एकत्र की।
जिला संग्रहालय के पूर्व उच्च अधिकारी डॉ. गिर्राज प्रसाद शर्मा ने छात्राओं को जैन तीर्थंकरों और लाल बलुआ पत्थर से बनी मूर्तियों की विशेषताओं से अवगत कराया। वहीं प्रवक्ता डॉ. मांडवी राठौर ने जैन प्रतिमा विज्ञान का विस्तार से परिचय दिया।
शोध कार्य को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से अपनी जानकारी को और सशक्त किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल बाजपेई ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए हमारी ऐतिहासिक संस्कृति और विरासत का शोध करना अत्यंत आवश्यक है।
भ्रमण के दूसरे चरण में छात्राओं ने जवाहर बाग, मथुरा का भी अवलोकन किया और वहां के प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक महत्व को समझा। शैक्षिक दल का नेतृत्व इतिहास विभाग की अध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. माधवी राठौर ने किया।
इस शैक्षिक यात्रा में कला संकाय की प्रवक्ता डॉ. मनोरमा कौशिक, पंकज कनिका अग्रवाल, डॉ. रचना एवं दामोदर घोष सहित छात्राएं साइना और मुस्कान भी सम्मिलित रहीं।
✍️ जिला संवाददाता – संगीता यादव, मथुरा
📌 गुजरात प्रवासी न्यूज़