Homeप्रदेशपूरे भारत के 8,000 प्रतियोगियों को पछाड़कर झाँखी सुहागिया बनी चैंपियन

पूरे भारत के 8,000 प्रतियोगियों को पछाड़कर झाँखी सुहागिया बनी चैंपियन

हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय UCMAS अबेकस प्रतियोगिता में गुजरात का परचम लहराया

हैदराबाद। गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला के पीठवड़ी गाँव की 13 वर्षीय झाँखी भगीरथभाई सुहागिया ने राष्ट्रीय UCMAS अबेकस एवं मानसिक गणित प्रतियोगिता में चैंपियन का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

इस प्रतियोगिता में देशभर से 8,000 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रतिभागियों को केवल आठ मिनट में बिना पेन-पेपर या कैलकुलेटर के 200 सवाल हल करने की चुनौती दी गई थी। झाँखी ने असाधारण मानसिक गणित क्षमता का परिचय देकर सबको पीछे छोड़ दिया।

उनकी इस उपलब्धि से पूरे गुजरात का गौरव बढ़ा है।
अन्य विजेताओं में नेविल नाकराणी (तीसरा स्थान), मोहम्मद हमज़ा (चौथा स्थान), श्रेयांश नाकराणी और चेष्टा सुहागिया (ट्रॉफी विजेता) भी शामिल रहे।

अबेकस पद्धति से बच्चों में केवल गणना कौशल ही नहीं, बल्कि ध्यान, आत्मविश्वास, समय प्रबंधन और दबाव में निर्णय क्षमता भी विकसित होती है। झाँखी की जीत अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी संदेश है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से उत्कृष्टता पाई जा सकती है।

✍️ संवाददाता : गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular