Homeएनसीसी10 दिवसीय प्री थल सेना शिविर द्वितीय का आयोजन प्रारंभ

10 दिवसीय प्री थल सेना शिविर द्वितीय का आयोजन प्रारंभ

रुड़की में 10 दिवसीय प्री थल सेना शिविर द्वितीय का आगाज़ 563 कैडेट्स व 8 अधिकारी भाग ले रहे प्री थल सेना शिविर में इमलीखेड़ा में एनसीसी का दस दिवसीय सैन्य प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ रुड़की: चयनित कैडेट्स जाएंगे दिल्ली कैंट थल सेना कैंप हेतु 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में शिविर का शुभारंभ

इमली खेड़ा (रुड़की, हरिद्वार)।

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, इमली खेड़ा, हरिद्वार में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर द्वितीय का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 22 अगस्त 2025 से संचालित है, जिसमें हरिद्वार जिले के विभिन्न स्कूलों और उत्तराखंड के कई जनपदों से आए कुल 563 एनसीसी कैडेट्स तथा 08 सहयोगी एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।

शिविर में कैडेट्स को दिन-रात चलने वाले सत्रों में शस्त्र संचालन, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान, फील्ड सिग्नल जैसी सैन्य विषयक विशेष प्रशिक्षण गतिविधियाँ कराई जा रही हैं। आगमन पर सभी कैडेट्स का बायोमेट्रिक पंजीकरण भी किया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद चयनित कैडेट्स 31 अगस्त 2025 को दिल्ली कैंट में होने वाले प्रतिष्ठित थल सेना कैंप के लिए प्रस्थान करेंगे।

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट ले. कर्नल अमन कुमार सिंह ने शिविर के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर संस्था के चेयरमैन चैरब जैन का आभार व्यक्त किया और सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए विश्वविद्यालय के केयरटेकर विक्रांत कुमार को धन्यवाद दिया।

शिविर संचालन में डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन सुशील कुमार आर्य, एकाउंट ऑफिसर संतोष भट्ट, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन अश्वनी कुमार, कैप्टन विशाल कुमार, लेफ्टिनेंट रमा भट्ट, सेकंड ऑफिसर नीरज नौटियाल, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अनुज पांडे, थर्ड ऑफिसर सुनीता नौटियाल, केयरटेकर नीलिमा छेत्री सहित एनसीसी के अधिकारी व प्रशिक्षक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

कैडेट्स की प्रशिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, सूबेदार सुरेश चंद्र, सूबेदार सुनील सिंह, सूबेदार राजेश, ईएसएम ऑनरी कैप्टन विजेंद्र सिंह, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण, हवलदार दीपक, हवलदार भरत सिंह, हवलदार जगत सिंह, हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार सुरजीत सिंह, हवलदार विनोद, हवलदार संदीप, ईएसएम सतेंद्र सिंह, ईएसएम सुबोध कुमार, ईएसएम मंगल सिंह आदि का विशेष योगदान है।

इसके अतिरिक्त कार्यालय अधीक्षक प्रशिक्षण रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, जीसीआई किरण, डीईओ मीनाक्षी, धर्म सिंह, संदीप बुड़ाकोटी, सुभाष, राजवीर, सुनील, राकेश, रविंद्र आदि भी कैडेट्स के प्रशिक्षण व अनुशासन के प्रति समर्पित हैं।

संवाददाता डॉ आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज़ रुड़की हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular