सारण (बिहार), 19 अगस्त।
पटना निवासी सेवा-निवृत्त व्याख्याता एवं विशिष्ट पर्यावरणविद् डॉ. श्याम नंदन प्रसाद को आगामी 31 अगस्त 2025 को छपरा में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उदय इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, छपरा में आयोजित विशेष समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।
डॉ. प्रसाद को यह सम्मान सीकेएनकेएच फाउंडेशन के शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा “शिक्षा एवं समाज” के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया जा रहा है। उन्हें इस अवसर पर “इंस्पिरेशनल एजुकेशन आइकन अवॉर्ड (राज्य पुरस्कार)” से नवाजा जाएगा।
डॉ. श्याम नंदन प्रसाद न केवल शिक्षा और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान कर चुके हैं। वे वर्षों से पर्यावरणीय जागरूकता, स्वच्छता अभियान और प्रकृति संरक्षण से जुड़े कार्यों में निरंतर सक्रिय रहे हैं।
फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं शिक्षा, समाज कल्याण एवं पुस्तक विभाग के निदेशक श्री प्रीतेश तिवारी ने डॉ. प्रसाद को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की।
अपने संदेश में डॉ. प्रसाद ने श्री तिवारी और सीकेएनकेएच फाउंडेशन के पूरे परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
संवाददाता : गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद