Homeखेल।। अंडर-19 द्वितीय राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप संपन्न ।।

।। अंडर-19 द्वितीय राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप संपन्न ।।

चमोली ने बालक वर्ग में और हरिद्वार ने बालिका वर्ग में जीता खिताब

रुड़की/हरिद्वार।
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, सुरजन नगर ढंडेरा फाटक, रुड़की में अंडर-19 द्वितीय राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के संपादक अर्जुन चौधरी ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि “शूटिंग बॉल खेल जो कभी ग्रामीण क्षेत्रों तक सीमित था, आज शहरी और पहाड़ी इलाकों में भी लोकप्रिय हो रहा है। यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगितामेंबढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।”

विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन कुंवर संजीव कुमार कुशवाहा और एमडी मनु प्रताप सिंह उपस्थित रहे। आर्मी स्कूल नंबर-1 रुड़की के शारीरिक शिक्षा शिक्षक सुभाष कुमार ने भी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

शूटिंग बॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव व चैंपियन सूरज रोड ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता से चुने गए 12 बालक और 12 बालिकाएँ गाज़ियाबाद में होने वाली नेशनल अंडर-19 शूटिंगबॉलचैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।

परिणाम

  • बालक वर्ग

    • पहला सेमीफाइनल: उत्तरकाशी बनाम उधम सिंह नगर – उधम सिंह नगर ने 21-12, 21-18 से जीत दर्ज की।

    • दूसरा सेमीफाइनल: देहरादून बनाम चमोली – चमोली ने 21-18, 21-19 से जीत दर्ज की।

    • फाइनल: चमोली बनाम उधम सिंह नगर – चमोली ने 21-19, 21-18 से जीतकर पहली बार चैंपियनशिप जीती।

  • बालिका वर्ग

    • पहला सेमीफाइनल: हरिद्वार बनाम देहरादून – हरिद्वार ने 21-16, 21-15 से जीत दर्ज की।

    • दूसरा सेमीफाइनल: पौड़ी गढ़वाल बनाम नैनीताल – नैनीताल ने 21-19, 21-17 से जीत दर्ज की।

    • फाइनल: हरिद्वार बनाम नैनीताल – हरिद्वार ने बड़े अंतर से जीतकर लगातार एक और बार चैंपियन बनने का गौरव पाया।

समापन अवसर

समापन अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय चौधरी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ भविष्य में भी आयोजित होती रहनी चाहिए ताकि खिलाड़ी प्रदेश, समाज और परिवार का नाम रोशन कर सकें।

कार्यक्रम में एसोसिएशन देहरादून के सचिव वीरेंद्र चौहान, उत्तराखंड कोच सैम अली, नेशनल रेफरी अभिषेक कुमार, तनु शर्मा, पूर्व नेशनल प्लेयर पुनीत चौधरी, कोच शालू व आसिफ समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संवाददाता : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, रुड़की–हरिद्वार–अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular