कानपुर।
कानपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष प्रवीण दीक्षित की स्मृति में बुधवार को “आत्मनिर्भर भारत योजना में मीडिया की भूमिका” विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रेस क्लब कानपुर, नवीन मार्केट परिसर में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई द्वारा दिवंगत पत्रकार प्रवीण दीक्षित को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित समाजसेवी इंद्र मोहन रस्तोगी भी उपस्थित रहे।
मीडिया समाज का दर्पण
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज मीडिया केवल समाज का दर्पण नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनजागरण का सबसे प्रभावी साधन है। मीडिया की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आमजन तक सही रूप में पहुँचे। वक्ताओं ने यह भी माना कि जब तक योजनाओं के लाभार्थियों तक उनकी सटीक जानकारी और पारदर्शिता के साथ पहुँच सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना अधूरी रहेगी।
पत्रकारिता और समाज का सेतु
कार्यक्रम में मौजूद अन्य पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने भी अपने विचार रखे। उनका कहना था कि मीडिया को समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करना होगा, ताकि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को व्यापक स्तर पर साकार किया जा सके।
सम्मान और संचालन
इस अवसर पर प्रवीण शोध संस्थान द्वारा आयोजित प्रवीण जयंती कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पत्रकार पियूष त्रिपाठी को वरिष्ठ पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन श्रीवास्तव ने किया।
समाजसेवी डॉ. आई. एम. रोहतगी के विचार
गोष्ठी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. आई. एम. रोहतगी ने कहा कि पत्रकारिता जगत में समय-समय पर कई बदलाव आए हैं। सरकार ने भी मीडिया क्षेत्र के लिए नई व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराई हैं। ऐसे में पत्रकारों को चाहिए कि वे समाज को नई दिशा देने और एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने में अपना योगदान दें।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर एमएलसी सलिल विश्नोई, वरिष्ठ समाजसेवी आई. एम. रोहतगी, प्रेस क्लब के पदाधिकारी, शहर के वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी और बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।
संवाददाता : किशोर मोहन गुप्ता
गुजरात प्रवासी न्यूज़, कानपुर–अहमदाबाद