Homeप्रदेशएनएच-34 पर एडीजी यातायात का निरीक्षण, सड़क सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश

एनएच-34 पर एडीजी यातायात का निरीक्षण, सड़क सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश

19 अगस्त से दोपहिया चालकों व पीछे बैठी सवारी के लिए हेलमेट अनिवार्य, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को बहुविभागीय कार्ययोजना लागू

   📍 कानपुर, उत्तर प्रदेश | 18 अगस्त 2025

कानपुर। अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात श्री के. सत्यानारायण ने आज एनएच-34 (कानपुर–सागर हाईवे) का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार, एडीसीपी यातायात श्रीमती अर्चना सिंह, उपजिलाधिकारी घाटमपुर तथा टीआई दक्षिण जोन (प्रथम व द्वितीय) मौजूद रहे।

भ्रमण उपरांत थाना घाटमपुर में NHAI, PWD, परिवहन, खनन, नगर पालिका परिषद, वन, चिकित्सा विभाग एवं हाईवे से जुड़े 6 थाना क्षेत्रों के अधिकारियों के साथ संयुक्त गोष्ठी आयोजित हुई। इसके पश्चात दक्षिण जोन उपायुक्त कार्यालय में मीडिया ब्रीफिंग की गई।

प्रमुख बिंदु –

1️⃣ “राहवीर/गुड सेमेरिटन स्कीम” एवं “कैशलेस ट्रीटमेंट योजना” का जनमानस में व्यापक प्रचार-प्रसार।
2️⃣ 19 अगस्त 2025 से एनएच-34 पर दोपहिया चालक व पीछे बैठी सवारी दोनों के लिए हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई।
3️⃣ हाईवे पर डिवाइडर/बैरियर लगाकर सड़क को दो लेन में परिवर्तित किया जाएगा।
4️⃣ जनता की सुरक्षा हेतु स्पीड कंट्रोल व प्रवर्तन कार्यवाही लागू की जाएगी।
5️⃣ सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ठोस कार्ययोजना और बहुविभागीय समन्वय
6️⃣ सड़क की खामियों की मरम्मत तथा अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई
7️⃣ गोल्डन ऑवर में दुर्घटनाग्रस्तों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दिलाने हेतु अस्पतालों को अलर्ट मोड पर।
8️⃣ मीडिया व जनसहभागिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा।

👉 एडीजी यातायात ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और जनता की सहभागिता से ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

✍️ रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन (उरई)
📰 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular