रुड़की, हरिद्वार – ग्राम बिजौली स्थित ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों नेअपना दमखम दिखाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने विजेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “खेल हमारी सकारात्मक सोच की जननी है। खेलों के माध्यम से हम नकारात्मकता को समाप्त कर सकते हैं, इसलिए युवाओं को खेल संस्कृति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।”
मंच पर उस्मान मलिक, बाबू प्रधान, समाजसेवी सहजाद राणा, अब्दुल रहमान और वरिष्ठ प्रशिक्षक हीरा सिंह पुंडीर की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
-
400 मीटर दौड़ – प्रथम: अनस | द्वितीय: रियान | तृतीय: कुमार
-
60 मीटर बालक दौड़ – प्रथम: यश गिरी | द्वितीय: आयुष | तृतीय: अवहम
-
शॉट पुट – प्रथम: अंकुश | द्वितीय: अरव | तृतीय: वेदांत
-
1600 मीटर रेस – प्रथम: तरुण | द्वितीय: अंशुमान | तृतीय: अंकुशप्रतियोगिता के मुख्य परिणाम:
मुख्य अतिथि ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी के निदेशक गुलशन अली ने सभी सहयोगियों, प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट: डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी
स्थान: रुड़की, हरिद्वार
चैनल: गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद