Homeएनसीसीएनसीसी कैडेट्स को दी गई आपदा प्रबंधन की जानकारी

एनसीसी कैडेट्स को दी गई आपदा प्रबंधन की जानकारी

 रुड़की, हरिद्वार। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, रुड़की में 7 अगस्त 2025 से चल रहे प्री थल सेना शिविर प्रथम के तहत कैडेट्स को आपदा प्रबंधन व अग्निशमन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

अग्निशमन विभाग, रुड़की से आए फायर सर्विस चालक मोहन नेगी, लीडिंग फायरमैन विपिन सैनी और फायरमैन मदन सिंह चौहान ने आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले त्वरित बचाव उपायों और आग बुझाने की तकनीकों पर विस्तार से जानकारी दी। श्री नेगी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को आपदा प्रबंधन में दक्ष होना चाहिए, जिससे वे स्वयं और समाजकी रक्षा कर सकें।

विपिन सैनी ने वृक्षों के महत्व और जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि आने वाले समय में जल ही वैश्विक संघर्ष का कारण बन सकता है। टीम ने आग बुझाने के विभिन्न तरीकों का प्रदर्शन भी किया।

कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने आपदा की स्थिति में स्थानीय प्रशासन के साथ कैडेट्स की सहभागिता पर चर्चा की। प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का आयोजन में विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आलोक कंडवाल, कैम्प अडजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, क्वार्टर मास्टर सेकंड ऑफिसर पारस कुमार, सेकंड ऑफिसर आलोक भूषण, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर अनुज कुमार, सूबेदार मेजर अमर सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार पंकज कुमार पाल, बीएचएम केशवानंद, हवलदार भरत सिंह, हवलदार राजेंद्र सिंह, हवलदार संदीप व ईएसएम सतेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular