दिनांक: 05 अगस्त 2025
स्थान: लखनऊ
गायत्री ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, लखनऊ द्वारा संचालित ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 445वाँ युगऋषि वाङ्मय स्थापना कार्यक्रम भौतिकीय एवं निर्णय विज्ञान विद्यापीठ, अंबेडकर विश्वविद्यालय कैंपस, रायबरेली रोड, लखनऊ के पुस्तकालय में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में युगऋषि पं० श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खंडों का वाङ्मय स्थापित किया गया।
यह वाङ्मय गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा लोक कल्याण हेतु पुस्तकालय को भेंट किया गया। उन्होंने उपस्थित संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को अखण्ड ज्योति (हिन्दी) पत्रिका भी वितरितकी।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक श्री उमानंद शर्मा ने कहा –
“ऋषि का सद्साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है।”
विश्वविद्यालय के कुलपति श्री आर० के० मित्तल ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह छात्रों के नैतिक व बौद्धिक विकास के लिए प्रेरणास्पद है।
इस अवसर पर प्रो० बाल चन्द्र यादव, डॉ० ज्योति पाण्डेय, प्रो० कमान सिंह, डॉ० नीलम गुप्ता सहित अनेकगणमान्यशिक्षाविदों ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में श्री उमानंद शर्मा, श्री देवेंद्र सिंह, श्रीमती अर्चना गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों – भौतिकी, गणित, सांख्यिकी, एवं रसायन शास्त्र – के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह आयोजन विचार क्रांति अभियान की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहा, जो युवाओं में नैतिकता, साहित्यिक चेतना और राष्ट्र निर्माण की भावना को जागृत करने हेतु समर्पित है।
संवाददाता: पंकज कुमार गुप्ता
गुजरात प्रवासी न्यूज़, लखनऊ