रुड़की (हरिद्वार)।गुजरात प्रवासी न्यूज
सेंट ऐंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रुड़की में मंगलवार को एक विशेष अवसर पर वरिष्ठ स्कंध एवं कनिष्ठ स्कंध एनसीसी कैडेट्स की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई। इस अवसर पर 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामकृष्णन रमेश द्वारा भर्ती कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
विद्यालय में पहली बार कनिष्ठ स्कंध एनसीसी की स्थापना की गई, जिससे छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस महत्वपूर्ण क्षण को यादगार बनाने हेतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत विद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कर्नल रमेश ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी केवल अनुशासन ही नहीं सिखाता, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी मोबाइल और डिजिटल उपकरणों में अधिक समय व्यतीत करती है, ऐसे में एनसीसी जैसे संगठन उनके शारीरिक,मानसिक और सामाजिक विकास में सहायक बन सकते हैं।
उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए एनसीसी को उनके भविष्य के लिए मील का पत्थर बताया और कहा कि एनसीसी के माध्यम से युवा देश सेवा, नेतृत्व कौशल, और जीवन में अनुशासन के महत्व को समझ पाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर रानी सीरियक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय को कनिष्ठ स्कंध एनसीसी ट्रूप आवंटित होना गर्व का विषय है। उन्होंने कमान अधिकारी व एनसीसी टीम का आभार प्रकट किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में बटालियन से सूबेदार मेजर अमर सिंह, सीनियर ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर रवि कपूर, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर भावना क्रिस्टी, मैनेजर सिस्टर बिंदु फिलिप, कोऑर्डिनेटर लिज़ी फिलिप्स, सीनियर विंग केयरटेकर शाहीन परवीन, जूनियर विंग केयरटेकर दीपमाला, खेल प्रशिक्षक विवेक, इंस्ट्रक्टर पपेन्द्र बिष्ट, सूबेदार राजेश, हवलदार जगत सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों द्वारा लगाए गए पौधों के संरक्षण का संकल्प लेकर किया गया।
सह संपादक डॉक्टरआलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद