दमोह ब्रेकिंग न्यूज पंकज कुमार गुप्ता
दमोह नगर के बरांडा गेट को लेकर मीडियाजनों से चर्चा करते हुये कहा था कि बरांडा गेट के संबंध में उच्च न्यायालय के उस प्रकरण में स्टे है और वहाँ पर बरांडा गेट को पुनः उसी स्वरूप में लाने के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से 82 लाख का एस्टीमेट बना करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत भी कर दिया है, आगे न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा है। यह बात संज्ञान में लाई गई कि वहाँ पर कुछ जगह को कवर करने की बात कही है, इस संबंध में सी.एम.ओ नगरपालिका को निर्देशित किया है, कि वह मौका निरीक्षण करायें और यदि कोई भी चीज नियमानूकूल नहीं है तो उसमें कड़ी कार्रवाई की जाये।
रिपोर्ट – चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता उरई/जालौन उ.प्र
गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद