Homeखेलसलोनी, महक , शिवम एवं मीरा का चयन इंडियन रग्बी में हुआ

सलोनी, महक , शिवम एवं मीरा का चयन इंडियन रग्बी में हुआ

हरिद्वार।उत्तराखंड-गुजरात प्रवासी न्यूज

उत्तराखंड राज्य से चार खिलाड़ियों का अंडर 20 इंडिया रग्बी कैम्प के लिए हुआ चयन है।
यह कैम्प 3 जुलाई से 06 अगस्त, 2025 तक SAI नेताजी सुभाष पूर्वी केंद्र, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाला है इनमें से पहले भी तीन खिलाड़ी इंडिया खेल चुके है। हरिद्वार ज़िले की सलोनी कुमारी अंडर 18 में पहले भी सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी हैं वही रुड़की से शिवम कुमार भी 2024 में इंडिया खेल चुके है उत्तरकाशी काशी की महक चौहान ने 2024 में इंडिया खेल चुकी है इस बार पौड़ी गड़वाल की मीरा उनियाल का चयन इंडिया कैम्प में हुआ है उत्तराखंड में रग्बी खेल के प्रति खेल प्रेमियों का उत्साह बढ़ता जा रहा है बढ़ता जा रहा है ।उत्तराखंड से हर साल भारतीय रग्बी टीम में खिलाड़ी अपनी जगह बना रहे है। उत्तराखंड रग्बी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आयुष सैनी ने, अध्यक्ष सूर्यकांत सैनी,सचिव यशवंत सिंह,आकाश सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular