रजनीश पाण्डेय
हाइलाइट्स:
महिला यात्री ने विमान क्रैश की धमकी दी.
हंगामे के कारण फ्लाइट दो घंटे लेट हुई.
महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.
बेंगलुरु. बेंगलुरु से सूरत जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में हैरान करने वाला मामला सामने आया. विमान में एक महिला यात्री ने सामान साथ ले जाने को लेकर खूब हंगामा किया. क्रू मेंबर्स के बैग रखने से इनकार किया तो विमान को क्रैश करने की धमकी दे डाली. फ्लाइट के कैप्टन ने अलर्ट जारी किया जिसके बाद महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. हंगामे के चलते फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई. घटना 17 जून मंगलवार की बताई जा रही है.जानकारी के मुताबिक, महिला डॉक्टर व्यास हीरल मोहनभाई एयर इंडिया की फ्लाइट से बेंगलुरु से सूरत जा रही थी. महिला यात्री चेक-इन काउंटर पर नहीं गई और दो बैग लेकर फ्लाइट में पहुंच गई. दोनों बैग विमान में ले जाने की जिद करने लगीं. महिला ने अपना एक बैग क्रू केबिन के पास रख दिया और दूसरा बैग अपनी सीट 20F पर ले गईं. जब केबिन क्रू ने उनसे बैग को अपनी सीट के ऊपर बने कंपार्टमेंट में रखने के लिए कहा तो व्यास हीरल ने इनकार कर दिया. क्रू और कैप्टन ने बार-बार अनुरोध किया लेकिन वह नहीं मानी. देखते ही देखते उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.दरअसल, महिला की जिद देखकर क्रू हैरान रह गए. महिला डॉक्टर ने क्रू से बैग की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने को कहा. यह सब एयरलाइन बैगेज प्रोटोकॉल के खिलाफ था, इसलिए क्रू ने बार-बार बैग ले जाने का अनुरोध किया. महिला ने बात मानने से इनकार कर दिया. महिला अचानक चिल्लाने लगी. यहां तक कि उसने धमकी दे कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह ‘प्लेन क्रैश करा देगी.’ महिला की धमकी सुनकर कैप्टन ने सिक्योरिटी बुला ली. सीआईएसएफ अधिकारियों ने महिला को प्लेन से उतार लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
सब एडिटर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात प्रवासी न्यूज़ अहमदाबाद