Homeमनोरंजनसमर कैंप में प्रतिभावान नव निहालों ने संगीत प्रशिक्षण लिया

समर कैंप में प्रतिभावान नव निहालों ने संगीत प्रशिक्षण लिया

डॉ आलोक कुमार द्विवेदी
झबरेड़ा। हरिद्वार। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से आजकल पीएम श्री इंटर राजकीय कॉलेज लाठर देवा हूण में 6 दिवसीय समर कैम्प मे विद्यालय के प्रतिभावान और नव निहाल छात्र एवं छात्राएं संगीत प्रशिक्षण आनंद पूर्वक ले रहे हैं। समर कैंप के दौरान विद्यालय के शिक्षक भी आनंदित होकर अपना योगदान दे रहे हैं।
पीएम श्री प्रभारी विपुल सालार ने बताया की समर कैंप के दौरान संगीत प्रशिक्षक उमेश नैथानी के निर्देशन में विद्यालय के
प्रतिभावान छात्र-छात्राएं उनके अनुभव का लाभ उठा रहे हैं। समर कैंप में दिनेश सिंह, सुशील चौधरी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अलका रानी, राकेश शर्मा, अनु, सुषमा एवं आलोक द्विवेदी आदि उपस्थित होकर अपना योगदान दिया।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह ने सफलतापूर्वक समर कैंप के लिए उपस्थित सभी को शुभकामनाएं दी।

डॉ आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular