Homeखेलटीएसएच पहुंचे वर्ल्ड कप विजेता पीयूष चावला, बोले– ‘कानपुर के खिलाड़ियों में...

टीएसएच पहुंचे वर्ल्ड कप विजेता पीयूष चावला, बोले– ‘कानपुर के खिलाड़ियों में दिखता है जुनून और काबिलियत’

गेंदबाज़ी एक्शन से लेकर मानसिक संतुलन तक, हर पहलू पर दी विशेषज्ञ सलाह अल्प आय वर्ग के 75 बच्चों को फ्री प्रोफेशनल ट्रेनिंग पर जताई सराहना द स्पोर्ट्स हब की ट्रेनिंग फैसिलिटी को बताया राष्ट्रीय स्तर के मानकों पर खरा

किशोर मोहन गुप्ता

कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार स्पिनर और वर्ल्ड कप विजेता पीयूष चावला बुधवार देर रात कानपुर पहुंचे और गुरुवार सुबह आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) में क्रिकेट कैंप के पहले दिन खिलाड़ियों से मिले। उन्होंने उभरते हुए क्रिकेटरों को मैदान पर प्रैक्टिकल टिप्स दिए और तकनीक, मानसिकता और अनुशासन पर फोकस करने की सीख दी।चावला ने कहा कि

  “कानपुर के युवाओं में गजब का क्रिकेटिंग टैलेंट है। जरूरत है तो बस सही मार्गदर्शन और मेहनत की।” उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप खिलाड़ियों को एक नई दृष्टि और प्रोफेशनल एक्सपोज़र देते हैं, जिससे वे आगे जाकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को बताया कि ग्राउंड पर समय बिताना, गेम को पढ़ना और हर छोटी तकनीकी गलती पर काम करना ही एक अच्छे खिलाड़ी की पहचान होती है।

टीएसएच में पहले दिन के प्रशिक्षण सत्र में पीयूष चावला ने गेंदबाज़ी एक्शन, रन-अप, लाइन-लेंथ और मानसिक संतुलन जैसे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों के सवालों का जवाब भी उत्साह से दिया। उन्होंने कहा कि “सपना बड़ा हो और मेहनत ईमानदार, तो किसी भी शहर का खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच सकता है।”द स्पोर्ट्स हब की इस पहल को सराहते हुए उन्होंने कहा कि यहां जिस तरह की ट्रेनिंग फैसिलिटी और कोचिंग का माहौल है, वह राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है। विशेष रूप से 75 अल्प आय वर्ग के बच्चों को मुफ्त प्रशिक्षण देने की सोच कोउन्होंने “सच्ची खेल भावना” करार दिया।

गुरुवार को हुए इस प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया। प्रशिक्षण का यह सिलसिला अगले दो दिन तक और चलेगा, जिसमें चावला सीधे मैदान पर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। इसके बाद टीएसएच के मुख्य कोच शशिकांत खांडेकर और पूर्व रणजी खिलाड़ी मो. आमिर प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।

रिपोर्टर किशोर मोहन गुप्ता गुजरात प्रवासी न्यूज

RELATED ARTICLES

Most Popular