पंकज कुमार गुप्ता
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर हिंदू जागृति मंच द्वारा झांसी स्थित K-3 होटल में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक पं. रवि शर्मा रहे, जिन्होंने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथियों में हेमंत परिहार, अमित साहू, अखिलेश गुप्ता (नीलू), डिप्टी जेलर मोनिका सचान, दीपक शास्त्री, शांति थापक, निर्मल कुशवाहा, और राशि साहू सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें नगर के अनेक रक्तवीरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी रक्तदाताओं को “रक्तबीर सम्मान” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हिंदू जागृति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश गुप्ता (राजू रक्सा), राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष विनीता शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक दुबे, महासचिव जगदीश बजाज, प्रदेश अध्यक्ष प्रभा गुप्ता, और अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संचालन जिला अध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने किया तथा राष्ट्रीय सचिव दीपक गुप्ता ने सभी आगंतुकों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
गुजरात प्रवासी न्यूज – जालौन/अहमदाबाद