किशन मोहन गुप्ता
कानपुर, 16 जून।गुजरात प्रवासी
कानपुर पुलिस ने नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन लौटाकर एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रमिला सभागार (मोती-झील) थाना क्षेत्र स्वरूपनगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 100 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे गए।
सर्विलांस टीम सेंट्रल जोन द्वारा ट्रेस किए गए इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग ₹22 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस अधिकारियों की तत्परता और तकनीकी दक्षता के कारण इतने महंगे मोबाइल सफलतापूर्वक बरामद कर नागरिकों को लौटाए जा सके।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने कहा,
“कानपुर पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा और सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। नागरिकों का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और ऐसे प्रयासों से हम इसे और मजबूत बनाना चाहते हैं।”
कार्यक्रम में अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। मोबाइल वापस पाकर लोग भावुक हो उठे और पुलिस के इस प्रयास की सराहना करते नजर आए।
रिपोर्टर किशन मोहन गुप्ता गुजरात प्रवासी न्यूज कानपुर अहमदाबाद