HomeUncategorized“करें योग, रहें निरोग” – योग सप्ताह का शुभारंभ नाना राव पार्क 

“करें योग, रहें निरोग” – योग सप्ताह का शुभारंभ नाना राव पार्क 

किशोर मोहन गुप्ता

जनपद कानपुर नगर में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का भव्य शुभारंभ आज नाना राव पार्क, फूलबाग से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद श्री रमेश अवस्थी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

15 से 21 जून तक चलेगा योग सप्ताह
योग सप्ताह के तहत 15 जून से 21 जून 2025 तक जनपद के विभिन्न स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को शारीरिक स्वास्थ्य एवं मानसिक शांति के प्रति जागरूक किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने की सहभागिता की अपील
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जनपदवासियों से अपील की,

“करें योग, रहें निरोग – आप सभी अधिक से अधिक संख्या में इस सप्ताह चलने वाले योग अभ्यास कार्यक्रमों में सहभागिता करें, और 21 जून 2025 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम में भी भाग लेकर योग को जन-आंदोलन बनाएं।”

उन्होंने कहा,

“जीवन में यदि स्वास्थ्य है, तो सब कुछ है। पहला सुख – निरोगी काया। और इसे पाने के लिए योग का नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।”

मुख्य योग कार्यक्रम 21 जून को
योग सप्ताह का समापन 21 जून 2025 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित मुख्य योग कार्यक्रम के साथ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों के भाग लेने की उम्मीद है।

नोट:
योग सप्ताह के दौरान सभी नागरिकों से अधिक से अधिक भागीदारी करने की अपील की गई है, ताकि योग को जन-आंदोलन बनाकर स्वस्थ समाज की स्थापना की जा सके

बाइट – जितेन्द्र प्रताप सिंह (जिलाधिकारी,कानपुर)  

RELATED ARTICLES

Most Popular