Homeजीवन मंत्रहरिद्वार में अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य आयोजन, मोंटफोर्ट स्कूल ने...

हरिद्वार में अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य आयोजन, मोंटफोर्ट स्कूल ने जीता खिताब

14 टीमों की भागीदारी, फाइनल में मोंटफोर्ट स्कूल ने सेंटेंस स्कूल को 3–0 से दी करारी मात; पहली बार 200 बेटियों ने मिलकर रचा इतिहास

हरिद्वार (उत्तराखंड)।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी के परिसर में आज अस्मिता शूटिंग बॉल लीग का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसमें शहर की कुल 14 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बेटियों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित हुई इस लीग ने हरिद्वार में एक नई मिसाल कायम कर दी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन रुड़की की मेयर अनीता अग्रवाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह को और अधिक भव्यता प्रदान करने के लिए कई विशिष्टजन मौजूद रहे, जिनमें—

  • ललित मोहन अग्रवाल

  • अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता

  • PVC आदेश आर्य

  • वाइस प्रेसिडेंट नमन बंसल

  • कर्नल डी.के. यादव

  • लेफ्टिनेंट रजिस्ट्रार सुमित चौहान

  • SAI की असिस्टेंट डायरेक्टर इफरा हसन

  • शूटिंग बॉल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल
    शामिल थे।

प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में जोरदार खेल देखने को मिला।

  • मोंटफोर्ट स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

  • दूसरे सेमीफाइनल में सेंटेंस स्कूल ने जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट हासिल किया।

तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मां सरस्वती स्कूल ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए दून स्कूल को मात दी।

फाइनल मैच रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा।

मोंटफोर्ट स्कूल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेंटेंस स्कूल को 3–0 सेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस जीत ने मोंटफोर्ट की टीम को प्रतियोगिता का प्रथम चैंपियन बनने का गौरव दिलाया।

क्लोजिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि शोभाराम प्रजापति (राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार) रहे।
समारोह में

  • पारस सैनी

  • महासचिव सूरज रोड
    सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

महासचिव सूरज रोड ने बताया कि यह लीग हरिद्वार में पहली बार आयोजित की गई है और इसमें 200 बेटियों ने हिस्सा लेकर इतिहास रचा है।
उन्होंने प्रेरणादायक शब्दों में कहा—
“जब तक खेलेगी नहीं बेटी, तब तक कैसे बढ़ेगी बेटी।”

कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में
सैम अली, अभिषेक कुमार, नीरज सिंह, सावन, अर्श, तनु शर्मा, विनोद, विनी
आदि का विशेष योगदान रहा।

Report – Dr. Alok Kumar Dwivedi, Gujarat Pravasi News

RELATED ARTICLES

Most Popular