📍 कानपुर, उत्तर प्रदेश | 06 सितम्बर 2025
आज गणेश मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को लेकर कानपुर पुलिस ने सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष प्रबंध किए। पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह के निर्देशन में थाना ग्वालटोली एवं कोहना क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सकुशल रूप से सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई और ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। यातायात को सुचारू रखने हेतु वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए तथा निगरानी के लिएCCTVकैमरेऔर ड्रोन का प्रयोग किया गया।


थाना ग्वालटोली, कोहना एवं बेकनगंज क्षेत्र के पूर्व निर्धारित विसर्जन स्थलों पर ही मूर्तियों का विसर्जन कराया गया। आमजन व आयोजकों के सहयोग से पूरा कार्यक्रम बिना किसी अव्यवस्था के सम्पन्न हुआ।

🔹 UP Police | Kanpur Police | Kanpur Nagar
✍️ रिपोर्ट : पंकज कुमार गुप्ता
📍 जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
📰 चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद






