📍 निवाड़ी, मध्य प्रदेश
जिला कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में रबी सीजन 2025-26 के लिए जिले में रासायनिक उर्वरकों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। विपणन संघ के भण्डारण केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और नगद वितरण केन्द्रों से किसानों को निरंतर प्रदाय किया जा रहा है।
कृषकों के लिए अनिवार्य दस्तावेज:
-
ऋण पुस्तिका
-
आधार कार्ड
-
पीओएस मशीन में अंगूठा लगाना
अब तक की आपूर्ति (01.04.2025 से 17.09.2025):
-
कुल प्रदाय: 2524 मीट्रिक टन
-
भण्डारण केन्द्रों से वितरण: 2108 मीट्रिक टन
-
विपणन समितियों से वितरण: 416 मीट्रिक टन
-
नवीन आपूर्ति: 430 मीट्रिक टन इफको डीएपी एवं 222.300 मीट्रिक टन आईपीएस यूरिया
-
इनमें से ओरछा विपणन समिति को 31.500 मीट्रिक टन, पृथ्वीपुर की रामराजा समिति को 27 मीट्रिक टन प्रदान किए गए हैं।
जिला प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अक्टूबर माह से प्रारंभ होने वाली बोनी के लिए समय पर अपने कृषि अधिकारी से संपर्क कर संतुलित उर्वरक उपयोग पर ध्यान दें। जिले में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है, किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी।
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद






