Homeजीवन मंत्रशासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ में विधि-विधान से सम्पन्न हुई विश्वकर्मा पूजा

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ में विधि-विधान से सम्पन्न हुई विश्वकर्मा पूजा

टीकमगढ़, मध्य प्रदेश

निर्माण व सृजन के अधिष्ठाता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीकमगढ़ मेंश्रद्धा एवं उत्साह के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. पी. शांडिल्य एवं संकाय सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। पूजा-अर्चना के बाद विद्यार्थियों ने अपने-अपने विभागों की मशीनों एवं उपकरणों की विधिवत सफाई कर तकनीकी शिक्षा में भगवान विश्वकर्मा के योगदान को याद किया।

प्राचार्य डॉ. शांडिल्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा –
“भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के प्रथम इंजीनियर और वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। तकनीकी शिक्षा में उनका विशेष महत्व है। विद्यार्थियों को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर नवीन तकनीक एवं कौशल विकास में योगदान देना चाहिए।”

पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिवार के सभी शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई (उत्तर प्रदेश)
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular