मथुरा। जनपद मथुरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर 4 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव यादव ने की।
गोष्ठी का आयोजन बृज हेल्थकेयर एवं डॉ. श्राफ आई केयर इंस्टीट्यूट, वृंदावन के सौजन्य से किया गया। इसमें डॉक्टर प्रवीण और डॉक्टर निधि ने बताया कि किसी व्यक्ति की मृत्यु के 6 घंटे के भीतर उसकी आंखों का कॉर्निया सुरक्षित निकाला जा सकता है। संस्था को अब तक 1300 लोगों से नेत्रदान प्राप्त हुआ है, जिनमें से 1170 मरीजों की आंखों की रोशनी कॉर्निया ट्रांसप्लांट के माध्यम से लौटाई जा चुकी है।
नेत्र परीक्षण अधिकारी पी.डी. गौतम ने बताया कि नेत्रदान से किसी भी व्यक्ति को नई जिंदगी और दृष्टि मिल सकती है। इस अवसर पर सभी जनपदवासियों से नेत्रदान के लिए आगे आने की अपील की गई।
📌 जिला ब्यूरो, मथुरा – राहुल शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़ चैनल, अहमदाबाद