Homeलाइफस्टाइलशहर में अचानक मौत होने का सिलसिला यथावत

शहर में अचानक मौत होने का सिलसिला यथावत

24 घंटे में दो लोगों की अचानक बेहोश होने के बाद मौत

आशीष कुमार शुक्ला

वराछा,सुरत हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका
शहर में अचानक बेहोश होने के बाद मौत होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। यह सिलसिला अभी यथावत है। पिछले 24 घंटे में कापोद्रा निवासी हिरा श्रमिक और उधना निवासी 29 एक युवक की अचानक बेहोश होने के बाद मौत हो गई। हार्ट अटैक से दोनों की मौत होने की आशंका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाना वराछा स्थित रुक्ष्मणी सोसाइटी निवासी 35 वर्षीय भावेश परसोराम देवाणी अपने परिवार के साथ रहता था और हीरे के कारखाने में काम कर पैरिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार सुबह वह अपने घर में अचानक बेहोश हो गया। परिजनों ने 108 पर कॉल किया 108 मौके पर पहुंची और उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना में उधना स्थित कैलाश नगर निवासी 29 वर्षीय जितेन्द्र देवनारायण यादव सचिन जीआईडीसी रोड नंबर 12 स्थित डाइंग मिल में मजदूरी करता था। उसकी नाइट शिफ्ट थी, इस लिए रात में मिल में काम करके सो गया था। बाद में सुबह जब दूसरे मजदूर ने उसे जगाया, लेकिन वह नहीं जगा और उसकी मौत हो गई।. इन दोनों की अचानक मौत के बाद हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है।

रिपोर्टर आशीष कुमार शुक्ला सुरत, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular