Homeलाइफस्टाइलहैडलाइंस आज से भाटपोर से सिटीबस का एक और नया रूट होगा...

हैडलाइंस आज से भाटपोर से सिटीबस का एक और नया रूट होगा शुरू

विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को व भाटपोर जीआईडीसी में काम करने वाले लोगों को होगा फायदा

महानगरपालिका की ओर से चलाई जा रही सिटीबस सेवा का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए मांग के अनुसार सिटीबस के रूट बढ़ाए जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार से भाटपोर से वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय तक एक नया रूट शुरू किया जा रहा है। चौर्यासी के विधायक संदीप देसाई और मनपा की सार्वजनिक परिवहन कमेटी के चेयरमैन सोमनाथ मराठे शनिवार को बस को हरी झंडी दिखाएंगे।

सोमनाथ मराठे ने बताया कि

भाटपोर क्षेत्र से बड़ी संख्या में विद्यार्थी वीएनएसजीयू में पढ़ने के लिए आते हैं। वहीं, अठवा, अडाजण जैसे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के लिए भाटपोर जीआईडीसी में जाते हैं। अब तक इस रूट पर सिटीबस की उपलब्धता नहीं होने के कारण लोगों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता था। इस रूट पर सिटीबस सेवा शुरू करने के लिए लंबे समय से लोग मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब शनिवार को भाटपोर से वीएनएसजीयू रूट शुरू किया जा रहा है। नया रूट शुरू होने से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

रिपोर्टर आशीष शुक्ला सूरत

RELATED ARTICLES

Most Popular