रायबरेली रोड, लखनऊ, 06 सितम्बर।
राष्ट्रवादी विचार मंच (Nation First) की कार्यकारिणी की चिंतन बैठक आज AV Academy, रायबरेली रोड स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के संस्थापक अध्यक्ष कर्नल लक्ष्मीकांत तिवारी ने की।
वरिष्ठजनों की उपस्थिति
बैठक में संरक्षक कैप्टेन एस.के. द्विवेदी (पूर्व आईएएस), डॉ. शशिकांत तिवारी, सी.पी. तिवारी, कर्नल एच.एन. कौशल, कर्नल आर.सी. जायसवाल, कर्नल आर.वी. सिंह, भुवन सिंह रावत, पर्मेन्द्र शुक्ला, जयप्रकाश, अनिल पाण्डेय (AV Academy के मुखिया), उपेंद्र तिवारी, शिव पाठक सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
संगठन विस्तार और राष्ट्रप्रेम पर चर्चा
बैठक में संगठन के विस्तार, प्रचार-प्रसार, आर्थिक सहयोग, ड्रेस कोड, ज्वलंत मुद्दों पर भूमिका, तथा स्कूलों में बच्चों को नैतिकता और राष्ट्रप्रेम के प्रति जागरूक करने जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सामूहिक निर्णय भी लिए गए।
राष्ट्रहित के प्रति संकल्प
बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रवादी विचार मंच के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखने और राष्ट्रहित सर्वोपरि रखने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।
संवाददाता : सियाराम शर्मा
गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद
www.gujaratpravasi.news
8141022666