Homeराजनीतिमुख्य नगर पालिका अधिकारी को मौका निरीक्षण करने दिये निर्देश

मुख्य नगर पालिका अधिकारी को मौका निरीक्षण करने दिये निर्देश

दमोह ब्रेकिंग न्यूज  पंकज कुमार गुप्ता

दमोह नगर के बरांडा गेट को लेकर मीडियाजनों से चर्चा करते हुये कहा था कि बरांडा गेट के संबंध में उच्च न्यायालय के उस प्रकरण में स्टे है और वहाँ पर बरांडा गेट को पुनः उसी स्वरूप में लाने के लिए पुरातत्व विभाग की ओर से 82 लाख का एस्टीमेट बना करके न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत भी कर दिया है, आगे न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा है। यह बात संज्ञान में लाई गई कि वहाँ पर कुछ जगह को कवर करने की बात कही है, इस संबंध में सी.एम.ओ नगरपालिका को निर्देशित किया है, कि वह मौका निरीक्षण करायें और यदि कोई भी चीज नियमानूकूल नहीं है तो उसमें कड़ी कार्रवाई की जाये।

रिपोर्ट – चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता उरई/जालौन उ.प्र

गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular