Homeमोहर्रममोहर्रम और जुमे की नमाज़ को लेकर कौशांबी पुलिस सतर्क, कोखराज में...

मोहर्रम और जुमे की नमाज़ को लेकर कौशांबी पुलिस सतर्क, कोखराज में तगड़ा सुरक्षा बंदोबस्त

क्षेत्र में जुमे की नमाज़ बिना किसी अवरोध के सम्पन्न हुई, जिससे लोगों ने प्रशासन की तैयारी की सराहना की।

कौशांबी से ब्यूरो रिपोर्ट – सुशील कुमार दिवाकर

कोखराज (कौशांबी): मोहर्रम त्योहार के मद्देनज़र शुक्रवार को अदा की गई जुमे की नमाज़ के दौरान जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। कोखराज थाना क्षेत्र के राला चाकवन सहित अन्य इलाकों में मस्जिदों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सकी।

कोखराज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण मौर्य अपने हमराहियों के साथ सुबह से ही सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहे। उन्होंने क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की मुस्तैदी बनी रही और पल-पल की जानकारी संकलित की जाती रही।

थानाध्यक्ष ने नमाज़ियों से संवाद करते हुए आगामी मोहर्रम जुलूस के संबंध में जानकारी ली और सभी से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहार सभी समुदायों की भागीदारी और शांति के साथ मनाया जाए, यही पुलिस की प्राथमिकता है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular