📍 ग्रेटर नोएडा | विशेष संवाददाता रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गांव सादुल्लापुर का नाम बदलकर “भरतपुर” करने की मांग ने विवाद खड़ा कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, कुछ ग्रामीणों ने विधायक तेजपाल नगर से नाम परिवर्तन की मांग की थी। जैसे ही यह बात गांव में फैली, ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली।
रविवार को गांव में आयोजित पंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और इस मांग का विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि “नाम बदलने से विकास नहीं होता, असली ज़रूरत बुनियादी सुविधाओं की है।”
ग्रामीणों का स्पष्ट विरोध
-
दीपक नागर ने कहा कि “नाम बदलने से गांव की तक़दीर नहीं बदल सकती। जर्जर सड़कें, रेलवे ओवर ब्रिज और आए दिन लगने वाले जाम की समस्या का समाधान होना चाहिए। आबादी को देखते हुए हॉस्पिटल, स्टेडियम और स्कूल जैसी योजनाएँ दी जानी चाहिए।”
-
जगदीश नागर ने चेतावनी दी कि अगर नाम बदलने की कोशिश हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
-
पंचायत अध्यक्ष बाबा परमाल ने कहा कि ग्रामीण इस मांग का कड़ा विरोध करते हैं।
-
प्रधान रणसिंह ने कहा कि “गांव का भला नाम बदलने से नहीं होगा, असली विकास कार्यों से होगा।”
पंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी
पंचायत में पवन पहलवान, जितेन्द्र पहलवान, संजू पहलवान, सचिन नागर, महि प्रधान, भिकारी नागर, बिजेंद्र बीडीसी, निर्जन नागर, रणजीत मास्टर, सरजीत नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एकमत होकर कहा कि किसी भी कीमत पर गांव का नाम बदलने नहीं दिया जाएगा।
ग्रामीणों का रुख साफ है कि नाम बदलने से नहीं, बल्कि बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों से गांव की तस्वीर बदलेगी।
जितेंद्र भारद्वाज गुजरात प्रवासी न्यूज़ ग्रेटर नोएडा अहमदाबाद
www.gujaratpravasinews.com
8141022666