पंकज कुमार गुप्ता
हरदा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने अपने स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नया मोबाइल एप “स्मार्ट एमपीसीजेड” लॉन्च किया है। यह एप उपभोक्ताओं को बिजली खपत की पूरी प्रोफाइल, मीटर की स्थिति, उपभोग पैटर्न और कटौती की सूचनाएं प्रदान करेगा।
उपभोक्ता एप के जरिए 1912 उपभोक्ता सेवा केंद्र से संपर्क भी कर सकेंगे। एप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “Smart MPCZ” टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है। लॉगिन के लिए कंज्यूमर आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आवश्यक है, जिस पर ओटीपी के जरिए एप ऐक्टिवेट होगा।
कंपनी का कहना है कि यह एप उपभोक्ताओं को अधिक पारदर्शिता, बेहतर निगरानी और स्मार्ट बिजली उपयोग में मदद करेगा।
रिपोर्ट: चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता
गुजरात प्रवासी न्यूज, जालौन/अहमदाबाद