Homeडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी 124वीं जयंतीडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा अगर्तला,...

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा अगर्तला, त्रिपुरा

गुजरात प्रवासी न्यूज

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से अगर्तला के सुकांत अकादमी में 8 जुलाई, 2025 को शाम 5 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 124वीं जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर त्रिपुरा के माननीय मंत्री सुशांत चौधरी समारोह का उद्घाटन करेंगे। राजेश कुमार गोयल, माननीय उपाध्यक्ष, दिल्ली छावनी बोर्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि कल्याणी रॉय, माननीय विधायक और त्रिपुरा विधानसभा की मुख्य सचेतक; डॉ. राघव चंद्र नाथ, संस्थापक, सीकेएनकेएच फाउंडेशन और एजुक्रिया ग्लोबल एसोसिएशन; शशि गोयल, दिल्ली में संकुचन निदेशक; तापस मजुमदार, अध्यक्ष, त्रिपुरा ओबीसी आयोग; तापस भट्टाचार्जी, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता; शनित डेब रॉय, प्रसिद्ध मीडिया व्यक्तित्व; डॉ. रमेश चंद्र दास, वरिष्ठ चिकित्सक, डॉ. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और टीचिंग हॉस्पिटल; और रबी चौधरी, अध्यक्ष, जी-नेक्स्ट मॉडल एचएस स्कूल तथा इस समारोह में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। समारोह की अध्यक्षता प्रदीप आचार्जी, पूर्व प्राचार्य, एमएमटीटी कॉलेज और क्षेत्रीय निदेशक, आईएमटीटीआई (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) करेंगे। डॉ. आशिष कुमार बैद्य, प्राचार्य, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज स्वागत भाषण देंगे, जबकि सुजीत भट्टाचार्जी, उप निदेशक, आईएमटीटीआई (उत्तर-पूर्व क्षेत्र) धन्यवाद ज्ञापन देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुर्चना संगीत विद्यालय, संगीतारती संगीत शिक्षा केंद्र, सयाना कल्चरल सेंटर, और निर्मला कल्चरल सोसाइटी द्वारा समूह गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा, नृत्य नीर और रामगम (डांस अकादमी) द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। नंदिता भट्टाचार्जी उद्घोषक की भूमिका निभाएंगी।

रिपोर्ट – चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता उरई/जालौन उ.प्र

गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular