Homeप्रदेशडॉ. शीला शर्मा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

डॉ. शीला शर्मा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन

एक महिला सहित 18 लोगों ने किया स्वेच्छा से रक्तदान

मथुरा। डॉ. शीला शर्मा की पुण्यतिथि पर लाइफ केयर ब्लड बैंक के सहयोग से शीला शर्मा कैंसर हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉ. एस.के. शर्मा और डॉ. भावना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में एक महिला सहित 18 लोगों ने रक्तदान किया। निदेशक डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि रक्तदान से कमजोरी नहीं आती बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। रक्तदान करने से हृदयाघात, कैंसर और बीपी जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि वे अब तक 28 बार रक्तदान कर चुकी हैं।

चेयरमैन डॉ. एस.के. शर्मा ने कहा कि 18 से 60 वर्ष की आयु में यदि हीमोग्लोबिन 12 से ऊपर है तो प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं हर तीन माह में रक्तदान करते रहे हैं।

शिविर में याकूब, महावीर, गौरव, देवजानी, वी.पी. वर्मा, जितेंद्र, देवेंद्र, सहदेव, योगेंद्र, लक्ष्मण सहित कई लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के अंत में लाइफ केयर ब्लड बैंक के निदेशक ने सभी रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र देकर आभार व्यक्त किया।

📌 पत्रकार : जिला ब्यूरो, मथुरा – राहुल
गुजरात प्रवासी न्यूज़ चैनल, अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular