Homeटूरिज़्म ग्रोथGTAA बैठक में उठी तत्काल टिकट, सुरक्षा और टूरिज्म ट्रेन की मांग,...

GTAA बैठक में उठी तत्काल टिकट, सुरक्षा और टूरिज्म ट्रेन की मांग, DRM वेद प्रकाश बोले – भारतीय रेल बनेगा पर्यटन इंजन”

✍️ (अश्विन अग्रवाल)

📍 अहमदाबाद, 20 अगस्त 2025

भारतीय रेलवे अब केवल यात्रा का साधन नहीं बल्कि देश की आर्थिक प्रगति और पर्यटन क्षेत्र का “ग्रोथ इंजन” बनने जा रहा है। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री वेदप्रकाश ने यह बात ग्लोबल ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन (GTAA) के साथ हुई अहम बैठक में कही।

🚆 रेलवे की नई पहलें

DRM वेदप्रकाश ने बताया कि रेलवे का लक्ष्य टूरिज़्म और सामान्य यात्रियों दोनों को सुविधा उपलब्ध कराना है।

टूरिस्ट सर्किट आधारित लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जाएंगी।

आगामी त्योहारों पर स्पेशल हॉलीडे ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

अहमदाबाद स्टेशन पर स्मार्ट कैंटीन मॉडल लागू होगा, जहां यात्री 20 मिनट के ठहराव में गुणवत्तापूर्ण भोजन ले सकेंगे।

स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को स्मार्ट और डिजिटल बनाने की प्रक्रिया तेज होगी।

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेरी सहेली योजना और मज़बूत की जाएगी।

❓ तत्काल टिकट सिस्टम पर गंभीर सवाल

नाकोड़ा टूर्स एंड ट्रैवल्स के निदेशक अमित शाह ने बैठक में तत्काल टिकट बुकिंग की पारदर्शिता पर सवाल उठाया।उन्होंने कहा – “तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होते ही 5 मिनट के अंदर 80% टिकट कैसे बुक हो जाते हैं? छोटे एजेंट और आम जनता को मौका ही नहीं मिलता।”

उन्होंने यह भी कहा कि बड़े नेटवर्क वाले एजेंट्स पहले से ही टिकट निकाल लेते हैं, जबकि आम यात्री को “No Room” का संदेश मिल जाता है।
👉 उनका सुझाव है कि IRCTC को स्वतंत्र एजेंसी या तकनीकी ऑडिट सिस्टम लागू करना चाहिए।

🍴 वंदे भारत ट्रेनों में फूड क्वालिटी पर सवाल

अमित शाह ने यह भी जानकारी दी कि वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों में भी 40–50% यात्री नो-फूड विकल्प चुन रहे हैं।

यात्रियों को भोजन की क्वालिटी पर भरोसा नहीं है।

चाय की गुणवत्ता पर भी सवाल उठे — “चाय कम, पानी ज्यादा मिलता है।”

🚨 GTAA की प्रमुख मांगें

GTAA अध्यक्ष संकेत शाह ने कहा कि रेलवे और टूरिज़्म सेक्टर की साझेदारी से जीडीपी और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने मांग रखी कि –

कंफर्म टिकट पर अवैध यात्रियों की घुसपैठ रोकी जाए।

तत्काल टिकट सिस्टम को पारदर्शी बनाया जाए।

एजेंट्स को वाजिब कमीशन मिले।संकेत शाह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में लगभग 17 करोड़ यात्रियों ने रेलवे से यात्रा की, जिनमें 25 लाख विदेशी सैलानी भी शामिल थे।

🤝 DRM का आश्वासन

DRM श्री वेदप्रकाश ने GTAA को भरोसा दिलाया कि –

रेलवे में सुधार की प्रक्रिया लगातार जारी है।

त्यौहारों पर विशेष पर्यटन ट्रेनें चलाई जाएंगी।

GTAA से मिले सुझाव रेलवे मंत्रालय तक पहुंचाए जाएंगे।

इस बैठक से स्पष्ट हुआ कि रेलवे और टूरिज़्म सेक्टर की साझेदारी से न सिर्फ विदेशी सैलानियों बल्कि घरेलू यात्रियों को भी बेहतर सेवाएं मिलेंगी। अहमदाबाद जैसे हब से सोमनाथ, द्वारका, कच्छ और उत्तर भारत के लिए टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें शुरू होने की संभावना है।

रेलवे का यह कदम स्थानीय व्यापार, रोजगार, होटल उद्योग और देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला साबित होगा।

गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद

www.gujaratpravasinews.com/+91 8141022666 

RELATED ARTICLES

Most Popular