संवाददाता:गुजरात प्रवासी न्यूज- ओरछा मध्य प्रदेश
कार्यालय सहायक मंडल अभियंता उ.म. रे. महोबा के निर्देशानुसार झांसी महोबा मार्ग NH-29 से ओरछा की ओर जाने वाले मार्ग पर पर रेल्वे स्टेशन ओरछा के समीप बने हुए अंडर पास की रोड सरफेस की मरम्मत का कार्य आवश्यक रूप से किया जाना है, जिसकी मरम्मत कार्य हेतु यातायात को पूर्ण प्रतिबंधित करने की अनुमति चाही गई है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में 30 जून 2025 को आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए निर्णय एवं पर्यटन नगरी ओरछा में श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रेल्वे स्टेशन ओरछा के समीप बने हुए अण्डर पास रोड सर्फेस की मरम्मत हेतु सड़क पर बाधा या अकल्पित परिस्थितियों के कारण मार्ग का विचलन मानते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने मोटरयान अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए रेल्वे स्टेशन ओरछा के समीप बने हुए अण्डर पास से समस्त प्रकार के वाहनों को दिनांक 02/07/2025 रात्रि 11:00 बजे से दिनांक 03/07/2025 रात्रि 11:00 (24 घंटे) तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
रिपोर्ट – चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता जालौन उ.प्र
गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद