Homeप्रदेशमोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल...

मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल का निरीक्षण व आवश्यक दिशा-निर्देश..

कानपुर ब्रेकिंग  गुजरात प्रवासी न्यूज
दिनांक 28.06.2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह द्वारा सर्किल सीसामऊ एवं सर्किल अनवरगंज क्षेत्र में मोहर्रम पर्व के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु स्थल पर पहुंचकर जुलूस के साथ भ्रमण किया गया एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया गया।
🔸 जुलूस में शामिल ताजियादारों एवं आयोजकों से संवाद करते हुए श्रीमान द्वारा अपील की गई कि सभी झंडों की ऊंचाई निर्धारित सीमा के अनुरूप ही रखें, ताकि बिजली के तारों आदि से किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
🔸 त्योहार के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व समन्वय बेहतर रखने हेतु ताजियादारों से सहयोग की अपील की गई तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
🔸 बीट उप निरीक्षक / बीट आरक्षियों को निर्देशित किया गया कि वे संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त करते हुए हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें एवं असामाजिक तत्वों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।🔸 स्थानीय नागरिकों एवं धार्मिक आयोजकों से भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार कीअफवाह 
   
🔸भ्रामक सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
🔸 CCTV कैमरों की सक्रियता व फूटेज की नियमित निगरानी करने, ड्रोन से निगरानी के समुचित उपयोग तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार सम्पर्क बनाए रखने के लिए भी सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट – चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता उरई/जालौन उ.प्र
गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद
RELATED ARTICLES

Most Popular