पंकज कुमार गुप्ता
कानपुर। नगर निगम मुख्यालय भूमितल पर स्थित नागरिक सुविधा केंद्र पर ई-रिक्शा/ई-ऑटो का क्यू.आर. कोड वितरण का शुभारंभ माननीय महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, श्रीमान मंडलायुक्त, श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एवं श्रीमान नगर आयुक्त द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवींद्र कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात श्रीमती अर्चना सिंह एवं नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। क्यू.आर. कोड आधारित ई-रिक्शा प्रबंधन के लाभ –इससे यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं सुगम बनाया जा सकेगा।
शहर के प्रमुख बड़े चौराहों पर यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।
-इस क्यू .आर. कोड के माध्यम से ई-रिक्शा/ई
-ऑटो को एक निर्धारित रूट का आवंटन किया गया है।
-यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या हो तो क्यू.आर. कोड को स्कैन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
-यह प्रणाली विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा में मदद करती है क्योंकि क्यू.आर. कोड स्कैन करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और इसे साझा भी कर सकते है।
-यह प्रणाली यातायत नियमों को अधिक तीव्र एवं कुशल तरीके से लागू करने में सहायक होगी।
UP Police
Kanpur Nagar
Traffic Police
Uttar Pradesh
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता जालौन/अहमदाबाद, गुजरात प्रवासी न्यूज