Homeप्रदेशएनसीसी प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन

एनसीसी प्रतिभागियों का शानदार प्रदर्शन

"रुड़की में 551 कैडेट्स के साथ प्री थल सेना शिविर का शुभारंभ"

रुड़की, हरिद्वार।
84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में दस दिवसीय प्री थल सेना शिविर – प्रथम का आयोजन फोनिक्स विश्वविद्यालय, रुड़की में प्रारंभ हुआ। शिविर में बटालियन के 452 कैडेट्स सहित उत्तराखंड राज्य से चयनित 99 कैडेट्स—कुल 551 प्रतिभागी शामिल हुए।

शिविर का शुभारंभ ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर प्रभात भंडारी ने किया। उन्होंने कैडेट्स को जीवन में अनुशासन के महत्व और शिविर में मिलने वाले प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने विशेष रूप से फायरिंग प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि यह विद्या सदा जीवन में सहायक सिद्ध होगी।

कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने बताया कि कैडेट्स को ड्रिल, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग, जेडी ऑफ अस, हेल्थ एंड हाइजीन आदि विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। चयनित दल आगे नई दिल्ली में आयोजित थल सेना शिविर में प्रतिभाग करेगा।

कार्यक्रम में डिप्टी कैंप कमांडेंट कैप्टन आलोक कण्डवाल, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, सेकंड ऑफिसर पारस कुमार, आलोक भूषण, मीडिया प्रभारी थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार, अनुज कुमार, सीटीओ उपासना, शाहिना प्रवीन, जसवंत सिंह सहित सेना के अनेक अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे। विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने पर चेयरमैन चैरब जैन और सुव्यवस्थित आयोजन हेतु विक्रांत कुमार को विशेष धन्यवाद दिया गया।

सह संपादक डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular