Homeओलंपिक स्पोर्ट्स।। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।।

।। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।।

।। अनस, अंशुमन एवं अंशिका ने बाजी मारी।।

 📍 रुड़की, हरिद्वार
बिजौली ग्राम स्थित ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकादमी के बैनर तले अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 800 मीटर बालक एवं 400 मीटर बालक-बालिका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अकादमी के डायरेक्टर गुलशन अली, हीरा सिंह पुंडीर एवं रविकांत आर्य ने माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मंच पर सुरेश चंद्र, जितेंद्र एवं सत्येंद्र भी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे —
  • 800 मीटर (बालक वर्ग) : प्रथम — अनस, द्वितीय — तरुण, तृतीय — शिवांश

  • 400 मीटर (बालिका वर्ग) : प्रथम — अंशिका, द्वितीय — प्रीति, तृतीय — चांदनी

  • 400 मीटर (बालक वर्ग) : प्रथम — अंशुमन, द्वितीय — आपके लिए (संभवत: नाम स्पष्ट नहीं), तृतीय — अनस

कार्यक्रम में सचिन, रोहित, अब्दुल रहमान एवं आलोक द्विवेदी ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। अंत में डायरेक्टर गुलशन अली ने सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

🖋 संवाददाता — डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी

RELATED ARTICLES

Most Popular