Homeप्रदेशकानपुर पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन महाकाल 2.0, भूमाफिया और सफेदपोश अपराधियों...

कानपुर पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन महाकाल 2.0, भूमाफिया और सफेदपोश अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश – दो से अधिक शिकायतों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई "महाकाल का प्रहार – अपराध होगा चित्कार" "ना भूमाफिया बचेगा, ना जालसाज – कानपुर पुलिस है तैयार" "महाकाल 2.0 – अपराधियों का अंत, जनता का विश्वास" "सफेदपोश हो या दबंग – अब बख्शेगा नहीं महाकाल संग" "कानपुर बोले – अपराध मुक्त शहर ही हमारा लक्ष्य"

   📍 कानपुर

कानपुर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ऑपरेशन महाकाल 2.0 की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत भूमाफिया, सफेदपोश अपराधी, जालसाज और दबंग तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने एक समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों पर दो से अधिक शिकायतें दर्ज होंगी, उनके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों की सूचना देने वाले नागरिकों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।यह अभियान कानपुर में अपराध पर अंकुश लगाने और आमजन में पुलिस पर विश्वास मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

 संवाददाता: किशोर मोहन गुप्ता, गुजरात प्रवासी न्यूज़,        कानपुर-अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular