निवाड़ी मध्य प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज
म.प्र. शासन के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के साथ आज पृथ्वीपुर में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 28 जून 2025 को निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पृथ्वीपुर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जिला प्रशासन की प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पृथ्वीपुर में आयोजित देवी अहिल्याबाई नारी शक्ति सम्मेलन में भी सहभागिता निभाएंगे इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।
रिपोर्ट – चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता उरई/जालौन उ.प्र
गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद