Homeप्रदेशसमोद सबमर्सिबल पर चोरी, व्यापार मंडल सक्रिय

समोद सबमर्सिबल पर चोरी, व्यापार मंडल सक्रिय

चोरी का आकलन लगभग 15 लाख, पुलिस से शीघ्र खुलासे की मांग

शमसाबाद (26 अगस्त 2025, आगरा रोड)।
नगर के समोद सबमर्सिबल प्रतिष्ठान पर बीती रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई। प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग 15 लाख रुपये की चोरी बताई जा रही है।

घटना की सूचना पर शमसाबाद व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा और राहुल शर्मा पीड़ित प्रतिष्ठान पर पहुँचे। उन्होंने व्यापारी को ढाढ़स बंधाया और पुलिस अधिकारियों से मिलकर शीघ्र खुलासे का भरोसा दिलाया।

इससे पहले नगर अध्यक्ष मुकेश खरे और महामंत्री पवन अग्रवाल ने थाना अध्यक्ष डी.पी. तिवारी से मुलाकात कर घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग रखी। पदाधिकारियों ने पीड़ित व्यापारी से सीधे मुलाकात कर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पुलिस से वार्ता, खुलासे की उम्मीद

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है कि उच्च पुलिस अधिकारियों से लगातार वार्ता जारी है और चोरी का खुलासा होना लगभग तय है।

“व्यापार मंडल की जीत, व्यापारियों की जीत”

शमसाबाद व्यापार मंडल का कहना है कि इस घटना के खुलासे से न केवल मंडल की जीत होगी बल्कि नगर के सभी व्यापारियों का आत्मविश्वास भी मजबूत होगा।

✍️ संवाददाता – रामनंद गुप्ता
Gujarat Pravasi News, फतेहाबाद-आगरा/अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular