Homeथल सेना शिविर10 दिवसीय प्री-थल सेना शिविर प्रथम का आयोजन प्रारंभ

10 दिवसीय प्री-थल सेना शिविर प्रथम का आयोजन प्रारंभ

शिविर का शुभारंभ कैडेट्स के बायोमेट्रिक पंजीकरण के साथ हुआ। प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र संचालन, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान, फील्ड सिग्नल आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह शिविर दिन-रात आयोजित किया जा रहा है, जिससे कैडेट्स को थल सेना जैसी जीवनशैली का अनुभव हो सके।

📍 इमलीखेड़ा, रुड़की, हरिद्वार
🗓️ दिनांक – 07 अगस्त 2025 से

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वावधान में फोनिक्स विश्वविद्यालय, इमलीखेड़ा, हरिद्वार में 10 दिवसीय प्री-थल सेना कैंप प्रथम का आयोजन आरंभ हो गया है। इस शिविर में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों सहित हरिद्वार जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 554 एनसीसी कैडेट्स और 9 एनसीसी अधिकारी भाग ले रहे हैं।

शिविर का शुभारंभ कैडेट्स के बायोमेट्रिक पंजीकरण के साथ हुआ। प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी कैडेट्स को विशेष रूप से शस्त्र संचालन, मैप रीडिंग, दूरी का अनुमान, फील्ड सिग्नल आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह शिविर दिन-रात आयोजित किया जा रहा है, जिससे कैडेट्स को थल सेना जैसी जीवनशैली का अनुभव हो सके।

प्रशिक्षण के उपरांत चयनित कैडेट्स 22 अगस्त 2025 से आयोजित होने वाले प्री-थल सेना कैंप द्वितीय में भी प्रतिभाग करेंगे।

कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल अमन कुमार सिंह ने प्रशिक्षण शिविर हेतु विश्वविद्यालय परिसर उपलब्ध कराने के लिए संस्था के चेयरमैन चैरब जैन का धन्यवाद किया। साथ ही, शिविर के समुचित संचालन हेतु केयरटेकर विक्रांत कुमार की भी सराहना की।

शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले प्रमुख अधिकारी व स्टाफ में शामिल हैं:

  • डिप्टी कैम्प कमांडेंट: कैप्टन आलोक कांडवाल

  • एकाउंट ऑफिसर: संतोष भट्ट

  • कैम्प अडजुटेंट: कैप्टन धर्म सिंह

  • सेकंड ऑफिसर: पारस कुमार, आलोक भूषण

  • मीडिया प्रभारी: थर्ड ऑफिसर अरुण कुमार

  • थर्ड ऑफिसर: अनुज कुमार

  • ट्रेनिंग टीम: सूबेदार मेजर अमर सिंह, सूबेदार पंकज कुमार पाल, सुरेश चंद्र, सुनील सिंह, राजेश

  • ईएसएम और हवलदार स्टाफ: कैप्टन विजेंद्र सिंह, केशवानंद, हवलदार पूर्ण, दीपक, भरत सिंह, जगत सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, विनोद, संदीप, सतेंद्र सिंह, सुबोध कुमार, मंगल सिंह आदि

  • प्रशासनिक सहयोग: कार्यालय अधीक्षक रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक सुरेश अवस्थी, जीसीआई किरन, डीईओ मीनाक्षी, धर्म सिंह, संदीप बुड़ाकोटी, सुभाष, राजवीर, सुनील, राकेश, रविंदर आदि

शिविर में सैन्य अनुशासन, शारीरिक दक्षता और देशभक्ति की भावना का विशेष रूप से संचार किया जा रहा है।

🖊️ सह संपादक – डॉक्टर आलोक कुमार द्विवेदी गुजरात प्रवासी न्यूज हरिद्वार अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular