📍 कानपुर उत्तर प्रदेश
एडीसीपी यातायात महोदया श्रीमती अर्चना सिंह की उपस्थिति में पतारा कस्बा, शम्भुआ पुल के नीचे एवं बिधनू नहर के पास सागर हाईवे (NH-34) पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं दोपहिया वाहन चालकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस, कानपुर नगर द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए जनसहयोग से 100 हेलमेट का निःशुल्क वितरण किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य:-
* दोपहिया चालकों में हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर जागरूकता फैलाना
* सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना
* ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाना
* समाजिक संस्थाओं को यातायात जागरूकता अभियानों से जोड़ना
* लोगों को प्रेरित करना कि वे स्वयं भी हेलमेट पहनें और दूसरों को प्रेरित करें
* यातायात पुलिस और आमजन के बीच सकारात्मक सहभागिता को बढ़ावा देना
• दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाना
कार्यक्रम में एसीपी घाटमपुर श्री कृष्णकांत, प्रदायी संस्था के प्रतिनिधि,टीआई दक्षिण जोन (प्रथम) व संबंधित थानों का पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा।
“अपनी बहन से किए वादे को निभाइए – हेलमेट पहनिए, जिंदगी बचाइए!”
यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की ओर से आप सभी को रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें – यही है अपनों के लिए सच्चा उपहार।
यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर – हर सफर, हर डगर पर,आपके साथ
UP Police
Kanpur Nagar
Traffic Police
Uttar Pradesh
रिपोर्ट – पंकज कुमार गुप्ता
जिला – जालौन, उरई
राज्य – उत्तर प्रदेश
चैनल – गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद