सावरकुंडला (अमरेली) – गुजरात प्रवासी न्यूज
पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, सावरकुंडला के प्रमुख सामाजिक संगठन सद्भावना ग्रुप द्वारा रविवार को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक भव्य पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम रिद्धि सिद्धि चौक पर आयोजित हुआ, जहां 1000 से अधिक फूलदार और औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। पौधों में गुलाब, टैगर, जामुनफली, टैगोर, लाल कॉटन, ग्रीन कॉटन, जासुद, ग्रीन टी और करंज जैसे विभिन्न प्रजातियाँ शामिल थीं। यह पहल सामाजिक वानिकी रेंज सावरकुंडला एवं वन विभाग के सहयोग से संपन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य उषा मैया (शिव दरबार आश्रम, कानातलाव) के आशीर्वाद और स्थानीय विधायक श्री महेशभाई कसवाला की विशेष उपस्थिति में हुआ। विधायक ने ‘ग्रीन संडे, ग्रीन सावरकुंडला’ की दिशा में यह कदम बताते हुए सद्भावना ग्रुप की सराहना की।
पौध वितरण के लिए पहले से ऑनलाइन व ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी। सुबह 10 बजे से ही चौक पर पौधे लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे शहरवासियों की पर्यावरण के प्रति जागरूकता और उत्साह साफ परिलक्षित हुआ।
सद्भावना ग्रुप ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से न केवल शहर को हरियाली से समृद्ध करने का प्रयास किया गया, बल्कि नागरिकों में पर्यावरण संरक्षण की भावना भी प्रबल की गई। संगठन भविष्य में भी इसी प्रकार की जनसहभागिता आधारित गतिविधियाँ आयोजित करता रहेगा।
गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद