Homeपर्यावरण चेतनास्वच्छता अभियान पखवाड़ा संपन्न

स्वच्छता अभियान पखवाड़ा संपन्न

झबरेड़ा। हरिद्वार।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हूण नारसन में स्वच्छता अभियान पखवाड़ा का सफल आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुरेश प्रसाद, पीएम श्री प्रभारी विपुल सालार, स्वच्छता अभियान प्रभारी एस.के. राठौर, मुकेश बगवाड़ी, आलोक द्विवेदी एवं एनसीसी प्रभारी सुशील चौधरी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओंनेअभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में सफाई की गई। विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता के नारे भी लगाए, जिससे गांव में स्वच्छता के प्रति जोश और जागरूकता का संचार हुआ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि स्वच्छता केवल विद्यालय तक ही सीमित नहीं, बल्कि यह समाज और राष्ट्र की प्रगति की कुंजी है।

संवाददाता : डॉ. आलोक कुमार द्विवेदी
गुजरात प्रवासी न्यूज़, रुड़की-हरिद्वार-अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular