Homeटेक्नोलॉजीहिन्दी प्रवक्ताओं का सेवाकालीन पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

हिन्दी प्रवक्ताओं का सेवाकालीन पांच दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

स्थान - भोपानाथ नगर शादरा दिल्ली

पंकज कुमार गुप्ता

डाइट भोला नाथ नगर में हिन्दी प्रवक्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय चक्र सम्पन्न हुआ। इसमें उत्तर पूर्व जिले के जोन चार और पांच के सभी हिन्दी प्रवक्ता प्रतिभागी थे इसमें हिन्दी शिक्षण के उन सभी पहलुओं पर चर्चा हुई जिनसे हिन्दी कक्षा शिक्षण में विषय के अधिक को सुगम और अधिगम पूर्ण बनाया जा सकता है। इसमें अत्याधुनिक तकनीक और हिन्दी शिक्षण में नवाचार पर विशेष बातें हुईं। एआई टूल्स का कक्षा शिक्षण पर सपना चौधरी (प्रवक्ता) कम्प्यूटर साइंस एस के वी सूरजमल विहार का मार्गदर्शन बहुत सराहनीय रहा। प्रशिक्षण का कार्यक्रम डाइट प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार तेवतिया के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।संयोजिका सुरभी जी थी। कार्यक्रम के संदर्भ में प्रतिभागी उदय शंकर पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से नवाचार एवं नवीन तकनीक के प्रयोग से कक्षा शिक्षण में हिन्दी को सुरुचि पूर्ण एवं सरल सरस बनाने में बहुत मदद मिलती है ‌के पी सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जहाँ रिसोर्स पर्सन श्री हर्ष भारद्वाज ने आयकर, बचत, बैंकिंग के संदर्भ में मूलयभूत जानकारी दी तो दुसरी प्रव्क़्त कलीग डॉ उदयशंकर पांडे जी ने अपनी ओजपूर्ण आवाज में स्वरचित कविता’ जीवन जगत संघर्ष के संदर्भ में…. मै क्या कहु…. के द्वारा मानव जीवन की यथार्थता को प्रस्तुत किया। इसमें सी -2 यमुना विहार से प्रवेश जी, खजूरी खास से के पी सिंह, सुदामा साह, एस.एम ठाकुर, भजनपुरा से अरुण पाण्डेय जी, विजय कुमार मिश्रा जी सी -1 यमुना विहार से, गोकल पुरी आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया।

चैनल हेड पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश गुजरात प्रवासी न्यूज अहमदाबाद

RELATED ARTICLES

Most Popular