नई दिल्ली।
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग ने शिक्षक दिवस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्वभर के शिक्षकों को सम्मान समर्पित था।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। निदेशक ने स्वागत भाषण दिया। नन्ही कलाकार नंदिता ने गुरु वंदना गाकर सभी का मन मोह लिया। संस्था की पल्लवी तिवारी ने गीत, निशा मिश्रा ने कविता एवं शायरी, काजल कुमारी ने शायरी-कविता, जबकि पिंकी कुमारी ने शायरी और गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
विशिष्ट अतिथियों के विचार
विशिष्ट अतिथि डॉ. शौनक गोस्वामी ने गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश्वर की उपमा दी। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं संस्था के पदाधिकारी प्रीतेश तिवारी ने गुरु की तुलना कुम्हार से करते हुए गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता पर प्रकाश डाला।
अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति
इस अवसर पर वेस्ट अफ्रीका से ईनोयूसा तोयूग़मां, बांग्लादेश से डॉ. प्राण कनाई रॉय चौधरी तथा भारत से डॉ. गौरवी शुक्ला, डॉ. श्वेता सिन्हा, डॉ. सुरैया बनो, डॉ. सरिता भवानी मालवीय, डॉ. मक्खन लाल तनवर, डॉ. ऋषिका वर्मा, डॉ. कला, डॉ. सी.ए. अनुराधा सहित कई शिक्षाविद उपस्थित रहे।
आयोजकों की सक्रिय भूमिका
आयोजन में रिंकू रहेजा, बबलू कुमार, रणधीर कुमार, मुस्कान कुमारी, रीटा घोष, पल्लवी तिवारी, निशा मिश्रा, सिमरन कुमारी और प्रीतेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संयोजिकाओं रीटा घोष, पल्लवी तिवारी, मुस्कान कुमारी और रिंकू रहेजा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था आगे भी इसी प्रकार प्रेरणादायक आयोजन करती रहेगी।
अंत में संस्था के आईटी असिस्टेंट अभिनव शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी साझा की।
संवाददाता : गुजरात प्रवासी न्यूज़, अहमदाबाद
🌐 www.gujaratpravasi.news 📞 8141022666